मोदी सरकार को घेरने की कोशिश में खुद अपनी फजीहत करा बैठे राहुल गांधी
- दिल्ली
- Posted On
नई दिल्ली । मोदी सरकार को घेरने के चक्कर में राहुल गांधी ने अपनी और कांग्रेस पार्टी की फजीहत करा दी. दरअसल सेना में महिलाओं को स्थाई कमीशन देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश थी. दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने 2010 में ही भारतीय सेना महिलाओं को स्थाई कमीशन देने का निर्देश दिया था, लेकिन तत्कालीन यूपीए सरकार इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चली गई थी. आज जब सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा तो राहुल गांधी को यह केंद्र सरकार को घेरने का अच्छा मौका लगा, लेकिन वह भूल गए कि उनकी ही पार्टी की सरकार इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई थी ।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में यह दलील देकर देश की हर महिला का अपमान किया है कि महिला सैन्य अधिकारी कमांड पोस्ट में नियुक्ति पाने या स्थाई सेवा की हकदार नहीं हैं, क्योंकि वे पुरुषों के मुकाबले कमतर होती हैं. मैं भाजपा सरकार को गलत साबित करने और उनके खिलाफ खड़े होने के लिए भारत की महिलाओं को बधाई देता हूं ।