प्रदेश में बदला मौसम ,बारिश के साथ गिरे ओले…
- बिलासपुर
- Posted On
K. W. N. S - बिलासपुर lप्रदेश में आज अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. बिलासपुर में सुबह 11 बजे जमकर बारिश हुई. बारिश के साथ ओले भी गिरे.लोगों ने मौसम का जमकर लुत्फ उठाया. वहीं इससे रबी फसल को काफी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. पहले भी किसानों को काफी नुकसान हो चुका है l