होली से पहले निपटा लें बैंक का काम, नहीं तो ...
- राष्ट्रीय
- Posted On
K. W. N. S. - नई दिल्ली l होली से पहले बैंक से जुड़े काम जल्दी निपटा लें वरना आपकी होली खराब हो सकती है। बैंक की हड़ताल, होली की छुट्टी और साप्ताहिक अवकाश की वजह से आने वाले हफ्ते में बैंकों का शटर नहीं उठने वाला। आठ मार्च से बैंक 8 दिनों के लिए बंद रह सकते हैं।
बता दें मार्च में होली की छुट्टी के साथ-साथ बैंक कर्मचारियों की प्रस्तावित हड़ताल भी है। होली का मजा किरकिरा न हो इस लिए 8 मार्च से पहले आप बैंक से जुड़े का निपटा लें। बैंक यूनियनों की प्रस्तावित 3 दिन की हड़ताल, होली की छुट्टी और शनिवार-रविवार के कारण करीब आठ दिन लगातार बैंक बंद रह सकते हैं। आइए जानते हैं कि मार्च में कब और क्यों रहेंगे बैंक बंद ताकि आपको अपने कामों के लिए शेड्यूल तय करने में आसानी हो...
दरअसल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी 11 से 13 मार्च तक तीन दिनी हड़ताल पर जा सकते हैं। नौ और दस फरवरी को होली की छुट्टी है। इससे पहले आठ फरवरी को रविवार के कारण बैंक बंद होंगे। इसका मतलब यह हुआ कि अगर 11-13 मार्च को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जाते हैं तो बैंक लगातार 8 दिन बंद रह सकते हैं। इसकी वजह है कि तीन दिन की हड़ताल के बाद 14 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार और उसके बाद 15 मार्च को रविवार पड़ रहा है, यानी अगर हड़ताल हुई तो बैंकों में लगातार 8 दिन तक कामकाज प्रभावित रहेगा।
कुल 14 दिन बंद रह सकते हैं बैंक
वहीं अगर मार्च में छुट्टियों की बात करें तो आरबीआई के मुताबिक इस महीने बैंकों में 6 छुट्टियां पड़ रही हैं। इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को मिलाकर कुल 7 सप्ताहिक छुट्टियां पड़ रही हैं। यानी मार्च में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे।