कोरोना वायरस के चलते हवलदार ने मजदूर का बनाया फर्जी अंतरराज्यीय पास, एएसपी ने किया लाइन अटैच
- बिलासपुर
- Posted On

बिलासपुर । कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन और धारा 144 लगा दी गई है. एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए भी पास की जरुरत पड़ रही है. अंतरराज्यीय पास बनाने के लिए इसका अधिकार केवल थाने के टीआई के पास है. लेकिन बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाने के हवलदार संजय श्रीवास्तव ने एक मजदूर का फर्जी अंतरराज्यीय पास जारी कर दिया. जिस पर एएसपी ओपी शर्मा ने उसे लाइन अटैच कर दिया है।
इस मामले में सिरगिट्टी थाने के थानेदार यूएन शांत कुमार साहू पर आला अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है, जबकि थाने के सभी कामों की जिम्मेदारी थानेदार की होती है. फर्जी अंतरराज्यीय पास बनाने पर सिर्फ हवलदार पर ही गाज गिरी है।
टीआई यूएन शांत कुमार साहू ने ने बताया कि झारखंड के एक मजदूर का अंतरराज्यीय पास हवलदार ने बनाया था. जिसके कारण उस पर कार्रवाई की गई है. बता दें कि लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में जाने पर अंतरराज्यीय पास की जरुरत पड़ रही है।