पूरे देश में फैला दिया कोरोना वायरस, दो दिन में सामने आए 647 पॉजिटिव मामले तबलीगी जमात के लोगों से सामने आए
- दिल्ली
- Posted On
![](/images/pp395.jpeg)
पंचायत तंत्र - नई दिल्ली । पूरे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने में तबलीगी जमात धीरे-धीरे सामने आ रहा है. निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात के लोगों की वजह से पूरे देश में ये संक्रमण और तेजी से फैलने लगा है. जो आंकड़े सामने आ रहे है वो बेहद चौकाने वाले है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक तबलीगी जमात के लोगों की संख्या 650 के करीब जो कोरोना पॉजीटिव है ।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, दो दिनों में कोरोना वायरस के 647 पॉजिटिव मामले तबलीगी जमात के लोगों से सामने आए. ये मामले देश के 14 राज्यों में पाए गए ।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर देश में जारी लॉक डाउन के बावजूद दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में देश और दुनियाभर के अन्य देशों से हजारों लोग शामिल हुए थे. इसके बाद इस जमात के सैकड़ों लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करते हुए देशभर के कई इलाकों की यात्रा की ।