कोरोना संक्रमण से निपटने प्रधानमंत्री राहत कोष में सहयोग करें - मधु राय जिला मंत्री भाजपा बेमेतरा
- दुर्ग
- Posted On
पंचायत तंत्र - बेमेतरा lभारतीय जनता पार्टी ने कोरोना वायरस संक्रमण की वैश्विक संकट से निपटने के लिए संगठनात्मक स्तर पर व्यापक अभियान शुरू किया है भाजपा प्रदेश इकाई ने विभिन्न मोर्चों पर 1 साथ पहल कर वैश्विक महामारी के ख़ात्मे स्वस्थ भारत का निर्माण और इस संकट से जूझ रहे लोगों तक पहुँचने और सरकार व भाजपा द्वारा किये जा रही सहायता उपायों को ज़रूरतमंदों तक पहुँचाने के लिए प्रदेशभर में संपर्क समूह बनाया गया है जिसमें संभागी प्रमुख श्री राजेन्द्र शर्माजी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी जी जिला संपर्क प्रमुख विकास धर दीवान जी
के निर्देशानुसार
मैं समस्त भाजपा वह मोर्चा के हर कार्यकर्ता से निवेदन करती हूँ कोरोना वायरस से निपटने हेतु प्रधानमंत्री राहत कोष में कम से कम सौ रुपये का अनुदान अवसय दे तथा अन्य दस लोगों को भी इस नेक काय हेतु प्रेरित कर उनसे भी अनुदान दिलाएँ
सेक्टर वार अनुदान की जानकारी मंडल संपर्क प्रमुख वह जिला संपर्क समूह प्रमुख को अवगत करे या जिला अध्यक्ष संभाग समूह संपर्क प्रमुख को भी अवगत करावे
प्रेषक
मधु राय
जिला मंत्री भाजपा बेमेतरा
अकाउंट नाम PM CARES
अकाउंट नम्बर 2121 PM 20202
IFSC SBIN0000691
Swift code - SBININBB104
New Delhi, Main Branch