लॉकडाउन में नियमों की अनदेखी करने वालों 16 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
- बिलासपुर
- Posted On

पंचायत तंत्र - बिलासपुर । लॉकडाउन में नियमों की अनदेखी करने वालों 16 लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। बिलासपुर जिले के रतनपुर पुलिस ने दरगाह में एकत्रित हुए 16 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। कोरोना वायरस के मद्देनजर देश में इस वक्त संपूर्ण लॉकडाउन लागू हैं। नियमों के अनुसार एक लोगों के घर से बाहर निकलने पर मनाही है। इसके साथ ही धार्मिक जगहों में लोगों के एकत्रित होने पर भी पाबंदी लगाई गई है। वहीं लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी सरकार द्वारा जारी किया गया है ।
इस बीच दरगाह में आज लोगों के एकजुट होने की जानकारी मिलते के बाद रतनपुर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने सभी 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है ।