भारत में कोरोना की सबसे बड़ी उछाल, एक दिन में मिले करीब 11 हजार मरीज, 396 मौत, आंकड़ा 3 लाख के करीब
- दिल्ली
- Posted On
पंचायत तंत्र-नई दिल्ली । भारत में कोरोना वायरस की अब तक की सबसे बड़ी उछाल देखने को मिली है. जिससे देश में संक्रमण का खतरा और बढ़ता जा रहा है. पिछले एक दिन में सर्वाधिक करीब 11 हजार कोरोना मरीज मिले है, जबकि करीब 400 लोगों ने महामारी से दम तोड़ा है. यानी मौतें के आंकड़े में भी वृद्धि हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख के करीब पहुंच गई है. कोरोना केस के मामले में भारत दुनिया में चौथे नंबर पर आ गया है ।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 10 हजार 956 नए मामले सामने आए हैं,जबकि 396 लोगों की मौत हुई है. जो कि अब तक सबसे अधिक मामला है ।
8 हजार 498 लोगों की मौत
इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2 लाख 97 हजार 535 हो गई है. जिनमें से 1 लाख 41 हजार 842 सक्रिय मामले हैं. राहत की बात यह है कि इस महामारी से 1 लाख 47 हजार 195 लोग ठीक हो चुके हैं. वही अब तक 8 हजार 498 लोगों की मौत हो चुकी है ।
सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य
देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जिसकी हालात काफी खराब हैं. यहां कोरोना पीड़ितों की संख्या 97 हजार 648 पर पहुंच गई है. वहीं 24 घंटे में 152 नई मौतों के साथ अब मृतकों की संख्या 3590 हो गई है. राज्य में पिछले करीब तीन हफ्तों से लगातार हर दिन 2 हजार नए केस सामने आ रहे हैं ।
संक्रमित राज्यों में दूसरा नंबर तमिलनाडु का है, जहां एक दिन में अब तक के 1875 नए संक्रमित पाए गए हैं. इसी के साथ राज्य में अब पीड़ितों का आंकड़ा 38 हजार 716 हो गया है. तीसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां कोरोना के 34 हजार 687 केस है. चौथे नंबर पर गुजरात है, जहां 22 हजार 32 केस हैं ।
ये है राज्यों की स्थिति