एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पर बनेगी एक और नई फ़िल्म…दिखाया जाएगा बॉलीवुड के अंदर का सच…
- एंटरटेनमेंट
- Posted On
पंचायत तंत्र- 14 जून को इस दुनिया को अलविदा कहने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के ऊपर एक और फ़िल्म की घोषणा हो गई है। फ़िल्ममेकर सनोज मिश्रा ने इस नई फ़िल्म की घोषणा की है, जिसका टाइटल भी सुशांत होगा। हालांकि, सनोज इस बारे में भी जानकारी दी है कि यह कोई बायोग्राफ़िकल फ़िल्म नहीं होगी। इसके इतर फ़िल्म की कहानी एक ऐसे स्ट्रग्लर की होगी, जो मुंबई में अपने सपनों को पूरा करना चाहता है।
सनोज इससे पहले गांधीगिरी, राम बर्थप्लेस, लंफेंगे नवाब और श्रीनगर जैसी फ़िल्म फ़िल्म बना चुके हैं। हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सनोज ने फ़िल्म को लेकर दिए अपने बयान में कहा है, ‘यह फ़िल्म उन सब पर आधारित होगी, जिन्हें बॉलीवुड में प्रताड़ित करके ऐसा कठिन स्टेप लेने को मजबूर किया जाता है। फ़िल्म को रोड प्रोडक्शन और सनोज मिश्रा फ़िल्म्स प्रोड्यूस मिलकर करेंगे और इसकी शूटिंग मुंबई और बिहार में होगी।
सनोज ने यह भी कहा है कि उत्तर प्रदेश और बिहार के जो लोग कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन की वज़ह से वापस लौट आए हैं, उनके पास सुनहरा मौका है कि वह उत्तर प्रदेश और बिहार में एक सिनेमा इंडस्ट्री खड़ी करें। सनोज के अलावा एक और फ़िल्म की घोषणा हुई है, जो सुशांत सिंह राजपूत की लाइफ पर आधारित है। हाल ही में फ़िल्म मेकर विजय शंकर गुप्ता ने भी एक फ़िल्म भी घोषणा की है। इसका टाइटल ‘सुसाइड या मर्डर? है। उन्होंने घोषणा क साथ ही फ़िल्म का पोस्टर भी लॉन्च किया है।