आलिया- संजय दत्त की फिल्म ‘सड़क 2’ का फ़र्स्ट लुक रिलीज़…जानें कब आएगा ट्रेलर
- एंटरटेनमेंट
- Posted On
पंचायत तंत्र- महेश भट्ट की डायरेक्टोरियल फ़िल्म सड़क 2 में आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त मुख्य किरदार निभा रहे हैं। फ़िल्म में तीनों किरदारों के फ़र्स्ट लुक जारी किये गये हैं। आलिया भट्ट ने फ़र्स्ट लुक शेयर करने के साथ बताया है कि फ़िल्म का ट्रेलर कब आएगा।
सिनेमा हॉल बंद होने की वजह से सड़क 2 डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर 28 अगस्त को रिलीज़ हो रही है। सोमवार को आलिया ने फ़र्स्ट लुक रिलीज़ करने के साथ बताया कि ट्रेलर कल (11 अगस्त) को आ रहा है। आदित्य रॉय कपूर के फ़र्स्ट लुक पोस्टर पर लिखा है- इश्क़ कमाल, जिस तन लग्या, इश्क़ कमाल।
आलिया भट्ट का फ़र्स्ट लुक काफ़ी इंटेंस है। पोस्टर पर वो संजीदा नज़र आ रही हैं। बैकग्राउंड में एक रहस्मयी आकृति नज़र आ रही है, जिस में आग लगी हुई है। इसके साथ लिखा है- असली हिम्मत वो होती है, जो डर के बावजूद भी जुटानी पड़ती है।
तीसरा पोस्टर संजय दत्त का है। संजय दत्त भी इंटेंस लुक में हैं और उनके हाथ में एक हांडी है, जो अंतिम संस्कार के समय इस्तेमाल की जाती है। बैकग्राउंड में पूजा भट्ट की तस्वीर दीवार पर टंगी दिख रही है। इसके साथ लिखा है- तेरी बंदूक की नली में मुझे जन्नत नज़र आती है।
इससे पहले 6 अगस्त को फ़िल्म का पोस्टर रिलीज़ किया गया था, जिसमें तीनों किरदारों को पीछे से दिखाया गया था। पोस्टर के बैकग्राउंड में कैलाश पर्वत नज़र आ रहा है।
सड़क 2, महेश भट्ट की फ़िल्म सड़क का सीक्वल है। फ़िल्म पहले 25 मार्च को रिलीज़ होने वाली थी, मगर कोविड 19 महामारी के चलते लॉकडाउन होने से 10 जुलाई तक पोस्टपोन कर दी गयी थी। 29 जून को फ़िल्म के डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ करने का एलान कर दिया गया।
इस फ़िल्म के ज़रिए महेश भट्ट लम्बे 21 साल बाद डायरेक्शन में लौटे हैं। आलिया के साथ उनकी पहली डायरेक्टोरियल फ़िल्म है। महेश भट्ट की आख़िरी डायरेक्टोरियल फ़िल्म कारतूस है, जो 1999 में रिलीज़ हुई थी। महेश भट्ट ने निर्देशन से ब्रेक लेकर फ़िल्मों के लेखन पर अधिक काम किया। बतौर लेखक उनकी आख़िरी फ़िल्म हमारी अधूरी कहानी है, जो 2015 में आयी थी। इस फ़िल्म में विद्या बालन, इमरान हाशमी और राजकुमार राव ने मुख्य किरदार निभाये थे।