इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर युवती को भेजा अश्लील मैसेज, वीडियो वायरल करने की दी धमकी, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…
- बिलासपुर
- Posted On

पंचायत तंत्र- बिलासपुर । सोशल साइट इंस्टाग्राम पर युवती की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील मैसेज भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार हुआ है. आरोपी युवती को अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में शेयर करने की धमकी दी था. जिसकी रिपोर्ट युवती ने थाने में दर्ज कराई. रिपोर्ट के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में लगी थी. साइबर सेल की भी सहायता ली गई. सेल से आरोपी की जानकारी के मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया ।
पुलिस के मुताबिक, युवती ने 18 अप्रैल को थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी से मैसेज भेजकर आईडी को हैक करने और वीडियो बनाकर शेयर करने की धमकी दी. जिससे वह भयभीत हो गई. रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच की गई ।
पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई. आरोपी की पतासाजी के लिए साइबर सेल की सहायता ली गई. सेल की तकनीकी सहायता से आरोपी भावेश उर्फ विष्णु साहू पिता राजकुमार साहू (20 वर्ष) टाउनशिप दल्ली राजहरा जिला बालोद को पकड़कर पूछताछ की गई. पूछताछ में जुर्म स्वीकार कर लिया ।
पुलिस ने आरोपी से उसका मोबाइल जब्त किया गया है. जिससे युवती को धमकी दी थी. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 509 एवं आईटी एक्ट की धारा 66 (ड़) एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है ।