बिलासपुर में एयरफोर्स ने तेज बहाव में फंसे यूवक का किया रेसक्यू, वीडियो में देखें कैसे बची जान
- बिलासपुर
- Posted On

पंचायत तंत्र- बिलासपुर । भारतीय वायु सेना और बिलासपुर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन ने बचाई एक व्यक्ति की जान. खूंटाघाट के वेस्टवियर में फंसे युवक का रेसक्यू किया गया. तेज बहाव के बीच पेड़ के सहारे पूरी रात फंसा रहा युवक. एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से किया गया एयरलिफ्ट. जानकारी के मुताबिक कल देर शाम से 34 वर्षीय जितेंद्र कश्यप खुंटाघाट डैम के तेज़ बहाव में फेस हुए थे ।