सुशांत सिंह राजपूत केसः कंगना रनौत को मिली धमकी, मुंबई…
- एंटरटेनमेंट
- Posted On
पंचायत तंत्र- बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिल्म इंडस्ट्री के अंदर के काले सच पर बेबाकी से अपनी बात रख रही हैं. यही कारण है कि अब उन्हें शिवसेना नेता ने धमकी दी है ।
कंगना रानौत ने ट्वीट कर शिवसेना पर गंभीर आरोप लगाया है. कंगना ने बताया कि शिवसेना ने उसे मुंबई न आने की धमकी दी है. कंगना ने कहा कि संजय राउत ने उसे धमकी देते हुए मुंबई नहीं लौटने को कहा है. संजय राउत ने कंगना को कहा कि वह अब मुंबई आने से परहेज करें ।
राउत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में कंगना पर निशाना साधा है और कहा कि वह मुंबई में रहती हैं फिर भी यहां के पुलिस बल की आलोचना कर रही हैं, उनका ऐसा कहना ‘शर्मनाक’ है ।
राउत ने लिखा कि हम उनसे (कंगना) विनम्र निवेदन करते हैं कि वह मुंबई न आएं. बता दें कि कुछ दिन पहले कंगना ने मुंबई पुलिस से भी सुरक्षा मांगी थी ।
कंगना रनौत की ओर से ट्वीट कर लिखा गया कि शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मैं मुंबई वापस ना आऊं. पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है. ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरह क्यों लग रहा है ।