‘साइबर मितान’ अभियान से जुड़े बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी, बिलासपुर पहुंचकर लोगों को दिया ये संदेश
- बिलासपुर
- Posted On

पंचायत तंत्र- बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस के साइबर मितान अभियान से बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी जुड़ चुके हैं. शुक्रवार को वे बिलासपुर पहुंचे और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जा-जाकर लोगों को साइबर अपराध और इससे बचने के संबंध में जरुरी जानकारी दी. वे पहले कोनी पहुंचे, फिर सरकंडा के रामा ग्रीन कॉलोनी, लखीराम आडिटोरियम, रिव्यर व्यू और वे चौकसे कॉलेज गए. जहां पर बड़ी संख्या में शहरवासी और युवा मौजूद थे. वहां आफताब ने साइबर अपराध को लेकर कहा कि अब डिजिटल जमाना हो रहा है. इसलिए अब वक्त आ गया है सभी को साइबर क्राइम को लेकर जागरूक होने का।
इस दौरान उन्होंने बिलासपुर पुलिस के साइबर मितान कार्यक्रम की जमकर सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्य्रकम पूरे देश में चलाये जाने चाहिए, ताकि हर कोई जागरूक हो सके. उन्होंने कहा कि हम जागरूक होंगे तभी कुछ सही हो पाएगा. उन्होंने अपील भी किया कि सबको इस मुहिम से जुड़ना चाहिए, बिलासपुर में पहली बार आया और यहां इतना प्यार व अपनापन मिला, जिसे देखकर बहुत अच्छा लगा. उन्होंने आईजी दीपांशु काबरा, एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल के द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान की जमकर सराहना की।