सुशांत सिंह राजपूत का हुआ मर्डर?…AIIMS की फॉरेंसिक टीम को हुआ शक…विसरा की फिर होगी जांच…जानिए कब आएगी रिपोर्ट
- एंटरटेनमेंट
- Posted On
>सुशांत के विसरा की दोबारा जांच करेगा एम्स, 10 दिन में रिपोर्ट आएगी.
पंचायत तंत्र- सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती के ऊपर लगातार शिकंजा कसता चला जा रहा है. सुशांत मामले की जांच सीबीआई, ईडी और एनसीबी टीम लगी हुई हैं. ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती को रविवार दोपहर 12 बजे से पूछताछ हो रही थी जो शाम के 6.30 बजे तक चली. रिया से आज भी पूछताछ जारी है ।
रिया ने कल पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने लॉकडाउन में ड्रग्स मंगाया था, लेकिन यह ड्रग्स अपने लिए नहीं बल्कि सुशांत के लिए मंगाती थीं. इसके अलावा रिया चक्रवर्ती के भाई और सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर भेजा जा चुका है ।
वहीं दूसरी ओर सीबीआई ने रविवार को लगातार दूसरे दिन दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह का बयान दर्ज किया. बयान दर्ज करना सीबीआई टीम की जांच का हिस्सा है, जिसमें एजेंसी हर उस व्यक्ति को तलब करेगी, जो 14 जून को सुशांत के घर पर मौजूद था, जहां से अभिनेता का शव बरामद किया गया था ।
शनिवार को मीतू सिंह बांद्रा पश्चिम में मोंट ब्लांक अपार्टमेंट में अपने भाई के घर सीबीआई टीम के साथ गई थी, उस दौरान सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी और सुशांत के निजी कर्मचारी केशव बच्चन और नीरज सिंह भी मौजूद थे ।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद 14 जून को उनकी बॉडी कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाई गई थी. दोपहर लाई गई सुशांत की बॉडी का रात तक पोस्टमार्टम कर दिया गया था. ऐसे में सवाल उठाए गए थे कि सुशांत की बॉडी का का पोस्टमार्टम करने में इतनी जल्दबाजी क्यों दिखाई गई. पोस्टमार्टम के बाद सुशांत का विसेरा जांच के लिए सुरक्षित रख लिया गया था. विसेरा की जांच कर रही AIIMS की मेडिकल टीम केस को सुलझाने में मदद कर सकती है ।
AIIMS की फॉरेंसिक टीम सुरक्षित रखे गए सुशांत के विसेरा का टेस्ट कर रही है. मेडिकल टीम को शक है कि कहीं सुशांत को जहर तो नहीं दिया गया था. AIIMS के फोरेंसिक डिपार्टमेंट के हेड और सुशांत केस के लिए गठित मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुधीर गुप्ता ने बताया कि जांच दस दिन के अंदर की जाएगी और रिपोर्ट भी आ जाएगी. इस मामले को लेकर मेडिकल बोर्ड की अगली मीटिंग 17 सितंबर को होगी ।
इसलिए नहीं चूक की कोई गुंजाइश
AIIMS के पास विसरा टेस्ट के लिए सभी इक्विपमेंट्स मौजूद हैं. ये इक्विपमेंट्स FBI द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं. ऐसे में चूक की कोई गुंजाइश नहीं है. सुशांत मामले में एम्स के तीन डॉक्टरों की टीम ने सुशांत की बॉडी का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ की है. इस पूछताछ में एम्स के डॉक्टरों ने सुशांत के गले में मौजूद जख्म के निशान को लेकर भी सवाल उठाया है ।