रिलायंस जियो के तीन शानदार प्लान, फ्लाइट में भी लीजिए डेटा और कॉलिंग का मजा
- राष्ट्रीय
- Posted On
पंचायत तंत्र - नई दिल्ली l रिलायंस जियो देश की इकलौती ऐसी कंपनी है, जो इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी (IFC) प्लान ऑफर करती है। इन प्लान्स के जरिए ग्राहक उन 22 एयरलाइन्स में डेटा और कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं, जिनके साथ जियो की पार्टनरशिप है। बता दें कि फिलहाल यह सुविधा केवल विदेश यात्रा के लिए है। हालांकि भारत में IFC सर्विस शुरू होने पर जियो ग्राहक भारत के भीतर यात्रा करते समय भी इसका फायदा उठा सकेंगे। इन प्लान्स की शुरुआत 499 रुपये से होती है।
रिलायंस जियो तीन इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी प्लान ऑफर करती है, जिनकी कीमत 499 रुपये, 699 रुपये और 999 रुपये है। 499 रुपये वाले प्लान में 250MB डेटा, 100 आउटगोइंग वॉइस कॉलिंग मिनट्स और 100 एसएमएस मिलते हैं। इसकी वैलिडिटी एक दिन की ही है। वहीं, 699 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को एक दिन के लिए 500MB डेटा, 100 आउटगोइंग वॉइस कॉलिंग मिनट्स और 100 एसएमएस दिए गए हैं।
इसी प्रकार अगर आप ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो 999 रुपये वाला IFC प्लान ले सकते हैं। इसमें ग्राहकों को एक दिन की वैलिडिटी के साथ 1 जीबी डेटा, 100 आउटगोइंग वॉइस कॉलिंग मिनट्स और 100 एसएमएस मिलते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको इनकमिंग कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती है। जियो के इन-फ्लाइट पैक्स कंपनी के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
इन एयरलाइन्स में मिलेगी सुविधा
रिलायंस जियो ने अब तक 22 एयरलाइन्स के साथ साझेदारी की है, जिनमें इन प्लान्स का फायदा लिया जा सकता है। ये एयरलाइन्स Aer लिंगस, एयर सर्बिया, अलीतालिया, असियाना एयरलाइंस, बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस, कैथे पैसिफिक, इजिप्ट एयर, एमिरेट्स, एतिहाद एयरवेज, यूरो विंग्स, ईवा एयर, कुवैत एयरवेज, लुफ्थांसा, मलेशिया एयरलाइंस, मलिंदो एयर, SAS स्कैंडिनेवियन एयरलाइंस, सिंगापुर एयरलाइंस, SWISS, TAP एयर पुर्तगाल, तुर्किश एयरलाइंस, उज़्बेकिस्तान एयरवेज और वर्जिन अटलांटिक हैं।