बिलासपुर में हवाई सेवा शुरू करने की मांग, आंदोलनकारियों ने घेरा भाजपा सांसद का घर…
- बिलासपुर
- Posted On

panchayattantra24.com,बिलासपुर। बिलासपुर में जल्द हवाई सेवा शुरू करने की मांग को लेकर आंदोलनरत संघर्ष समिति के सदस्यों ने शुक्रवार को भाजपा सांसद अरुण साव के बंगले के घेराव किया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई ।
सांसद निवास पर ताला लगाने पहुंचे संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि चार महीने हो गए 3सी लाइसेंस जारी होने केंद्र सरकार ने हवाई सेवा शुरू नहीं की है. वहीं सांसद हवाई सेवा शुरू कराने की बजाय अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, जिसके वजह से सांसद के घर का हाइवे सेवा संघर्ष समिति ने घेराव किया है. समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा. सभी पार्टी के जनप्रतिनिधियों का घेराव किया जाएगा, इस कड़ी में अगले चरण में विधायक के घर का घेराव किया जाएगा ।