कोरोना टीकाकरण का आज तीसरा दिन, इन राज्यों में लगाई जाएगी वैक्सीन
- दिल्ली
- Posted On
panchayattantra24.com,नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे टीकाकरण का आज तीसरा दिन है। आज दिल्ली सहित 18 राज्यों में टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते दो दिन में देशभर में 2.24 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया। जिसमें 447 ऐसे लोग हैं जिन पर टीके का प्रतिकूल प्रभाव के मामले सामने आए। इनमें से 3 लोगों को ही अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता पड़ी। तीनों में से दो को उत्तर रेलवे अस्पताल और दिल्ली के एम्स से छुट्टी दे दी गई। वहीं एक एम्स, ऋषिकेश में निगरानी में है जिसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
जिन राज्यों में आज टीकाकरण होगा उनमें दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, बिहार, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, केरला, ओडिशा, आंधा प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक शामिल हैं।