रायपुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, दबिश देकर करीब 100 पेटी अंग्रेजी शराब किया जब्त
- दुर्ग
- Posted On

panchayattantra24.com,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आबकारी विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने शहर के 2 अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देकर करीब 100 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है. पहली कार्रवाई रिंग रोड नंबर-1 में की गई, जहां से 22 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई. दूसरी कार्रवाई में गो-गांव इलाके के गोडाउन से करीब 77 पेटी शराब बरामद किया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रायपुर में बड़े स्तर पर शराब की तस्करी की जा रही है।
बता दें कि इससे कुछ दिन पहले आबकारी विभाग ने बेमेतरा जिले में एक नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था. उड़नदस्ता की टीम ने बेमेतरा में 4 ओपी (ओवर प्रूफ) ड्रम में भरे 860 लीटर शराब बरामद किया था, जो कि नकली शराब था. जिसे अंग्रेजी शराब के ब्रांड के नाम से बॉटलों में भरकर बेचा जाना था. इसकी कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई थी. मेन बिस्लरी से ओपी गैरकानूनी तरीके से छत्तीसगढ़ में लाकर शराब बनाई जा रही थी. विभाग ने अवैध शराब वाली फैक्ट्री और जमीन को राजसात करने की बात भी कही थी।