यौन उत्पीड़न की जांच के लिए समिति गठित, नूपुर पाल अध्यक्ष नियुक्त…
- बिलासपुर
- Posted On

panchayattantra24.com, बिलासपुर। महिलाओं के यौन उत्पीड़न के जांच के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास अधिकारी ने जिला स्तरीय समिति का गठन किया है. समिति के अध्यक्ष के तौर पर अधिवक्ता नूपुर पाल की नियुक्त की गई है. इनके अलावा समिति में नेहा लहरिया, शशि मिश्रा और राणा बानो को सदस्य बनाया गया गया है. यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायतें समिति में की जा सकती हैं. कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संदीप दुबे ने नवनियुक्त अध्यक्ष और सदस्य की बधाई और शुभकामनाएं दी है ।
