(असम) बीजेपी उम्मीदवार की कार में ईवीएम मिलने पर, विकास उपाध्याय ने कहा-इस तरह के अनैतिक कार्य बगैर गृह मंत्री के शह के बिना नहीं हो सकता
- राष्ट्रीय
- Posted On
panchayattantra24.com,गुवाहाटी (असम)। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व असम प्रभारी विकास उपाध्याय ने असम के पथरकंडी विधानसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पाॅल की कार में ईवीएम मिलने पर आश्चर्य व्यक्त किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह के अनैतिक कार्य बगैर गृह मंत्री अमित शाह के शह के बिना नहीं हो सकता।
विकास उपाध्याय ने भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि भूपेश बघेल के धुँआधार प्रचार से भाजपा के शीर्ष नेता भयभीत हो गए हैं. यही वजह है कि हार के डर से अब भाजपा के लोग अपने आदतन गलत तरीके से जीत हासिल करने का रास्ता अख्तियार करने लगे हैं. उन्होंने उक्त घटनाक्रम में चुनाव आयोग से तत्काल संज्ञान लेने की बात कर ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।
विकास उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक व समन्वयक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज व्यस्ततम् कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सरूखेत्री, गोलपारा, धुबरी जैसे महत्वपूर्ण स्थानों में पब्लिक मीटिंग एवं आम सभा के साथ कई जगह रोड-शो कर कांग्रेस के पक्ष में धुँआधार प्रचार करेंगे।