चैंबर आफ कामर्स के पदाधिकारियों ने लॉकडाउन के चलते व्यापारियों को हो रही परेशानी पर जिला प्रशासन को अवगत कराया
- दुर्ग
- Posted On
व्यापारियों ने ई-कामर्स के कारोबार के संचालन पर रोक लगाने की मांग की

panchayattantra24.com, दुर्ग। जिले में आज से 14 अप्रैल तक के लिए पूर्ण लॉकडाउन लागू हो गया है. इसी बीच चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने दुर्ग में लॉकडाउन के चलते व्यापारियों को हो रही परेशानी पर जिला प्रशासन को अवगत कराया है. चैंबर ने लॉकडाउन के चार दिन बाद समीक्षा कर उसके आधार पर आगे निर्णय लेने की मांग की है।
इसके साथ ही व्यापारियों ने लॉकडाउन के दौरान ई-कामर्स के कारोबार के संचालन पर भी रोक लगाने की मांग की है. इस संबंध में चैंबर के पदाधिकारियों ने एडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है।
चैम्बर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि व्यापारियों को हो रही व्यावहारिक दिकत से हमने कलेक्टर और एडीएम ऋचा प्रकाश चौधरी से मुलाकात की है. साथ 4 दिन में कोरोना संक्रमण की समीक्षा कर लॉकडाउन को खोलने की मांग भी की है।
उन्होंने ज्ञापन सौंपकर बताया कि 12 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है. इस त्योहार से व्यापारियों को काफी उम्मीद है. इसलिए चार दिन बाद लॉकडाउन की समीक्षा कर उसके आधार पर निर्णय लिया जाए।
भसीन ने बताया कि पिछले वर्ष के लॉकडाउन में भवन, पांडाल, सजावट, फूल माला, केटरर्स, बैंड बाजा, कपड़ा, सराफा वालों, कुम्हार ने काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा था. इस बार उनकी स्थिति को ध्यान में रखते हुए सशर्त अनुमति दी जाए. दूध वालों के लिए सुबह-शाम एक-एक घंटे की छूट दी गई, इसे बढ़ाकर दो-दो घंटे करने की मांग की गई है।
अजय भसीन ने जिले की सीमा से सटे 8-10 किलोमीटर के दायरे में आने वाली औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए अनुमति देने का अनुरोध किया है।