देश में कोरोना के मामले पिछले 24 घंटे में एक 1.68 लाख नए केस, संक्रमित देशों की सूची में दूसरे नंबर पर
- दिल्ली
- Posted On
panchayattantra24.com, नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. पिछले 24 घंटे में एक लाख 68 हजार 912 लोग कोविड पॉजिटिव हुए. यह देश में एक दिन में मिलने वाले संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 10 अप्रैल को 1 लाख 52 हजार 565 केस सामने आए थे. देश के चार राज्यों में एक दिन में सबसे ज्यादा नए केस मिले. इनमें महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी और मध्य प्रदेश शामिल हैं. महाराष्ट्र में पहली बार यह संख्या 63 हजार के पार चली गई. यहां 63,294 संक्रमित मिले. प्रदेश में 349 मौतें हुई हैं।
नए संक्रमितों के साथ मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते दिन 904 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया. यह पिछले 6 महीने में एक दिन में जान गंवाने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. बीते दिन एक्टिव केस में 93,590 की बढ़ोतरी हुई. अब इलाज करा रहे मरीजों का आंकड़ा भी 12 लाख के पार पहुंच गया. अभी देश में 12 लाख 1 हजार 9 कोरोना एक्टिव मरीज हैं. अब तक 1.33 करोड़ लोग संक्रमित देश में अब तक 1 करोड़ 35 लाख 27 हजार 717 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 1 करोड़ 21 लाख 56 हजार 529 लोग ठीक हो चुके हैं. 1 लाख 70 हजार 179 मरीजों की मौत हो गई।
कोरोना से प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:- महाराष्ट्र- यहां रविवार को 63,294 नए मरीज मिले. 34,008 मरीज ठीक हुए और 349 की मौत हो गई. राज्य में अब तक 34.07 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 27.82 लाख लोग ठीक हुए हैं, जबकि 57,987 की मौत हुई है. यहां फिलहाल करीब 5.65 लाख लोगों का इलाज चल रहा है. दिल्ली- राज्य में रविवार को 10,774 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. 5,158 लोग रिकवर हुए और 48 की मौत हो गई. अब तक यहां 7.25 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 6.79 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 11,283 मरीजों की जान चली गई. 34,341 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
उत्तर प्रदेश- रविवार को यहां 15,353 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 2,769 लोग रिकवर हुए और 67 की मौत हो गई. अब तक यहां 6.92 लाख लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें 6.11 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 9,152 मरीजों की मौत हो गई. 71,241 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है. गुजरात- राज्य में रविवार को 5,469 लोग कोरोना संक्रमित मिले. 2,976 लोग रिकवर हुए और 54 की मौत हो गई. अब तक यहां 3.47 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 3.15 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 4800 मरीजों की मौत हो गई. 27,568 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है. भारत में अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोग हुए वैक्सीनेट भारत में अब तक 10 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं. दूसरे देशों के मुकाबले भारत को ऐसा करने में सिर्फ 85 दिन लगे. इतने वक्त में अमेरिका में 9.2 करोड़ और चीन में 6.14 करोड़ टीके लगे थे. कुल वैक्सीनेशन के लिहाज से देखा जाए, तो अमेरिका और चीन भारत से काफी आगे हैं. पूरे देश में अब तक कुल 10.12 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों की मिली-जुली कोशिशों के कारण भारत में डेथ रेट दुनिया में सबसे कम (1.28%) है. दुनिया में कोरोना के कितने केस? दुनिया में अब तक 13.60 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 29.39 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 10.93 करोड़ लोग ठीक हो गए. 2.36 करोड़ मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. इनमें 2.35 करोड़ मरीजों में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं, जबकि 1.02 लाख मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. बीते दिन 24 घंटों में दुनिया में हुई मौतों में सबसे ज्यादा मौतें ब्राजील में हुईं. यहां शनिवार को 2535 लोगों की जानें गईं. ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौतें मैक्सिको (874), भारत (838), पोलैंड (749), अमेरिका (740), रूस (402) और यूक्रेन (398) में रिकॉर्ड की गईं।