कोरोना नियमों का उल्लंघन - घर में शादी कर रहे तीन परिवार पर चलानी कार्रवाई, महामारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज
- सरगुजा
- Posted On

panchayattantra24.com, जशपुर। कोरोना नियमों का उल्लंघन कर घर में शादी कर रहे तीन परिवार पर चलानी कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही थाने में महामारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।
जिले में कोरोना के बढ़ते मद्देनजर कलेक्टर जशपुर ने लॉकडाउन को 26 अप्रैल से 5 मई तक बढ़ा दिया है. इस दौरान शादी के लिए 10 लोगों की अनुमति दी गई है. बावजूद इसके लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए भीड़ भाड़ के साथ शादी कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. जशपुर नगर में ही ऐसे तीन परिवार पर तहसीलदार लक्ष्मण राठिया के द्वारा कार्रवाई की गई है।
टिकैतगंज लक्ष्मीनगर निवासी संदीप भगत के यहां औचक निरीक्षण किया गया. जहां 60 लोग उपस्थित थे. मौके पर समझाइश देते हुए थाना प्रभारी सिटी कोतवाली ने महामारी अधिनियम धारा 188, 269,270 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया. और वहीं दो परिवार पर चार चार हजार का जुर्माना भी लगाया गया. साथ ही सभी परिवारों का कोरोना जांच किया गया, जिसमें सभी का रिपोर्ट निगेटिव आया।