कामतेड़ा में बीएसएफ कैम्प में नक्सलियों ने की गोलीबारी.जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब
- बस्तर
- Posted On


panchayattantra24.com,कांकेर। धुर नक्सल प्रभावित कामतेड़ा में शनिवार को बीएसएफ कैम्प में नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. दोनों ओर से बहुत देर तक गोलीबारी हुई. इसके बाद नक्सली भाग खड़े हुए. इसमें किसी भी जवान के हताहत की सूचना नहीं है. वहीं नक्सलियों को हुई क्षति की जानकारी के लिए सर्चिंग की गई।
बस्तर आईजी सुदंरराज पी ने बताया कि 24 अप्रैल को रात लगभग 8.30 बजे जिला कांकेर के थाना कोयलीबेड़ा अंतर्गत बीएसएफ कैम्प कामतेड़ा के पास नदी के किनारे से माओवादियों द्वारा फायरिंग की गई. कैम्प में सतर्क BSF एवं DRG जवानों द्वारा तत्काल जवाबी कार्यवाही करते हुए फायरिंग की गई. लगभग 30 मिनट चली फायरिंग के बाद माओवादी अंधेरे एवं जंगल का फायदा उठाकर भाग गए. कैम्प के सभी जवान सुरक्षित हैं. माओवादियों को हुई क्षति के संबंध में जानकारी लेने के लिए आसपास के इलाके में सर्चिंग की जा रही है।