कांसाबेल जनपद कार्यालय में युवक ने किया आत्महत्या, जाँच जारी
- सरगुजा
- Posted On
panchayattantra24.com,छत्तीसगढ़। जशपुर जिले के कांसाबेल में फांसी के फंदे पर झूलते हुए एक युवक की लाश मिलने की खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत कार्यालय में युवक को फांसी के फंदे पर झूलते हुए लोगो ने सुबह सुबह देखा। युवक कांसाबेल का ही बताया जा रहा है । आत्महत्या करने वाले युवक का नाम इमरान उम्र तकरीबन 25 वर्ष बताया जा रहा है। कांसाबेल थाना प्रभारी ने बताया कि जाँच जारी है ।अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है । युवक शादी शुदा नहीं था।