टूलकिट मामले में डॉक्टर रमन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर, हाई कोर्ट ने सुनाया अंतरिम फैसला…
- बिलासपुर
- Posted On
panchayattantra24.com,बिलासपुर। टूलकिट मामले में उच्च न्यायालय ने अंतरिम फैसला सुनाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर रोक लगा दी है. शासन की तरफ से जब तक जवाब प्रस्तुत नहीं किया जाता तब रोक लगी रहेगी।
बता दें कि एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की शिकायत पर रायपुर के सिविल लाइन थाने में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था. मामले में सिविल लाइन थाना ने पूछताछ के लिए दोनों की नेताओं को तलब किया था. वहीं दूसरी ओर टूलकिट मामले में कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा, रोहन गुप्ता और सौम्या वर्मा से पूछताछ के लिए बेंगलुरु भी गई थी।