नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- दुर्ग
- Posted On
नाबालिग के परिजनों को धमकाकर पैसे की मांग कर रहा था आरोपी

panchayattantra24.com, भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों को सुंदरगढ़ (ओड़िशा) से बरामद किया है. वह फरवरी से नाबालिग को डरा धमकाकर पीड़िता के परिजनों से रुपए की मांग कर रहा था. आरोपी कटिहार (बिहार) का रहने वाला है।
पीड़िता के परिजन काफी परेशान थे. 14 फरवरी 2021 को नाबालिग लड़की के परिजन ने खुर्सीपार थाने में अपनी बेटी की लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद से लगातार पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. पुलिस को अंदाजा नहीं था कि आरोपी उसे लेकर ओड़िशा या फिर बिहार जा सकता है।
खुर्सीपार पुलिस के मुताबिक, आरोपी मोहम्मद यासीन (25 वर्ष) बड़े ही शातिर ढंग से पुलिस को चकमा दे रहा था.
सीएसपी छावनी विश्वास चन्द्राकर ने बताया कि खुर्सीपार क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की, जो 14 फरवरी 2021 से गुम थी. उसके परिजनों ने रिपोर्ट लिखवाई थी कि उनकी लड़की बिना बताए कहीं चली गई है. जिस पर से अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश की जा रही थी. नाबालिग के गुम होने के कुछ दिनों बाद ही परिजनों को फ़ोन करके अज्ञात व्यक्ति द्वारा रुपए की मांग की जा रही थी, जिसके बाद पुलिस ने उस फोन नंबर के बारे में पता किया, लेकिन वह पुलिस को भी गुमराह किया. पुलिस के द्वारा लगातार उसको फॉलो किया जा रहा था, पर वह बार-बार अपनी जगह को बदल दे रहा था, जिससे धर पकड़ करने में दिक्कत आ रही थी।