नगर निगम भिलाई के सहायक जनसंपर्क अधिकारी की पीलिया से मौत, गृहग्राम में हुआ अंतिम संस्कार
- दुर्ग
- Posted On

panchayattantra24.com, भिलाई। नगर निगम भिलाई के सहायक जनसंपर्क अधिकारी व जनसंपर्क अधिकारी सुभाष सिंह ठाकुर का आज निधन हो गया. वे वरिष्ठ पत्रकार स्व. चतुरसिंह ठाकुर के पुत्र थे।
28 जून से सुभाष सिंह ठाकुर की तबीयत खराब हुई थी. उन्हें पीलिया ने अपनी चपेट में लिया था. जिसके बाद रायपुर स्थित रामकृष्ण केयर अस्पताल में उपचार जारी था. लेकिन ठाकुर दुनिया से अलविदा हो गए. लिवर, किडनी और आर्गन फेल होने की वजह से उनका निधन हो गया।
दुर्ग जिले में पीलिया से इस सीजन में पहली मौत है. इससे पहले 2015-16 में पांच से ज्यादा लोगों की मौत पीलिया से हुई थी. नगर निगम परिवार के साथ-साथ पत्रकार बिरादरी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. अंतिम संस्कार 13 जुलाई को दोपहर गृहग्राम सेलूद में किया गया।