सट्टा खिलाने वाले 4 आरोपियों समेत 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कार के अंदर चल रहा था ये खेल
- बिलासपुर
- Posted On

panchayattantra24.com, बिलासपुर। महाराष्ट्र के गोंदिया से आकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सट्टा खिलाने वाले 4 आरोपियों समेत 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मजेदार बात ये है कि सट्टा खिलाने का ये पूरा काम कार के अंदर से ही संचालित हो रहा था.
बिलासपुर के पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये पूरी कार्रवाई सिरगिट्टी थाना पुलिस ने की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि नया बस स्टैंड के उदय होटल के पास सट्टा चल रहा है. इस कार्रवाई में गोंदिया के रहने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए है.
इसके बाद रेड कार्रवाई की तैयारी की गई. इस दौरान एक महाराष्ट्र पासिंग कार में मोबाईल व सट्टा पट्टी के माध्यम से पैसे का दांव लगाते हुए 6 आरोपी मिले जिन्हें पुलिस हिरासत में लिया.
आरोपियों के पास से 4 लाख 57 हजार 3 सौ रुपए जप्त किए गए है. इसके अलावा एक महराष्ट्र पासिंग कार और एक मोबाईल समेत 14 लाख रुपये से अधिक की सम्पत्ती जप्त की गई.
ये पूरी कार्रवाई थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल शाह के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक अशोक चौरसिया, जीवन जायसवाल, गुलाब पटेल प्रधान आरक्षक अशोक कश्यप, शोभनाथ यादव, आरक्षक मिथलेश सोनी, बोधु राम सैय्यद साज़िद, अफाक खान धनराज कुम्भकार शामिल है
ये हुए गिरफ्तार
कैलाश कोडापे ( गोंदिया)
दीपेश टेमरे (गोंदिया)
प्रवीण पाटिल (गोंदिया)
शुभम मोटघरे ( गोंदिया)
पेशूराम सिन्हा ( राजनांदगांव)
निशांत कुशवाहा ( बिलासपुर)