रिसाली नगर पालिका के सभी 8 एल्डरमैन हटाए गए, जारी किया आदेश…
- दुर्ग
- Posted On

panchayattantra24.com,भिलाई। रिसाली नगर पालिका निगम के सभी 8 एल्डरमैन हटाए गए हैं. राज्य सरकार ने नियुक्ति निरस्त करने का आदेश जारी किया है. 10 महीने पहले ही राज्य सरकार ने एल्डरमैन की नियुक्ति की थी. अब चुनाव के बाद ही एल्डरमैन की नियुक्ति होगी।
राज्य सरकार की ओर से नगर पालिक निगम, रिसाली के लिए विलास बोरकर, प्रेम साहू, फकीर राम ठाकुर, तरुण बंजारे, अनुप डे, किर्ती लता वर्मा, संगीता सिंह व डोमार देशमुख को मनोनीत किया गया था. अब इन सभी की नियुक्ति निरस्त कर दी गई है।
नगर पालिक निगम, रिसाली के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने बताया कि शासन से निर्देश आया है कि सदन गठन के बाद ही नामांकित पार्षदों का मनोनयन किया जाना है. मनोनीत किए गए नामांकित पार्षदों की नियुक्ति को रद्द कर दिए हैं. चुनाव के बाद मनोनयन होगा।
बता दें कि भिलाई से अलग कर रिसाली को नय निगम बनाया गया है।
आदेश की कॉपी-
