न्यायधानी में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, शादी का झांसा देकर 2 साल तक शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- बिलासपुर
- Posted On

panchayattantra24.com,बिलासपुर। न्यायधानी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शादी का झांसा देकर लगातार 2 साल तक शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. FIR के बाद से आरोपी फरार था, लेकिन घेराबंदी कर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार लिया है
दरअसल, बीते 21 जून 2021 को 40 वर्षीय महिला ने सिविल लाइन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. सूरज बर्मन के द्वारा लगातार 2 साल से शादी का झांसा देकर उसके साथ बिना मर्जी के शारीरिक संबंध बनाया
महिला ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि नवंबर 2018 में सूरज से उसकी मुलाकात हुई. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. इसी दौरान 18 /12 /2018 को सूरज बर्मन ने घर में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. उसके बाद से लगातार शारीरिक संबंध बनाकर धोखा दे रहा था
पीड़िता ने बताया कि शारीरिक संबंध बनाने के बाद आरोपी शादी करने से इनकार कर दिया. इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी देने लगा, जिस पर थाना सिविल लाइन एफआईआर दर्ज की गई थी. अब कार्रवाई की गई है