सिंगीटाना नेशनल हाईवे-130 का सड़क धंसने से लगा लंबा जाम, इससे अबिकापुर-बिलासपुर मार्ग बंद
- सरगुजा
- Posted On
panchayattantra24.com,सरगुजा। लखनपुर थाना क्षेत्र के सिंगीटाना नेशनल हाईवे-130 का सड़क धंस गया है. बीच सड़क पर ही बड़ा होल हो गया है. जिसमें एक ट्रक फंस गया है. इससे हाइवे पर लंबा जाम लग गया है।
रायपुर से अम्बिकापुर चना लोड कर जा रही ट्रक जाम में फंस गई है. वहीं इससे अबिकापुर-बिलासपुर मार्ग बंद हो गया है. सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया है।
सड़क पर सकरी जगह से लोग जबरदस्ती गाड़ियों को पार कर रहे हैं. कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।