महंत परमहंस आचार्य महाराज ने भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ घोषित करने की मांग को लेकर, 2 अक्टूबर को जल समाधि लेने की घोषणा, पुलिस ने महंत परमहंस को किया हाउस अरेस्ट
- राष्ट्रीय
- Posted On
panchayattantra24.com,अयोध्या। भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर महंत परमहंस ने 2 अक्टूबर को जल समाधि लेने की घोषणा थी. महंत परमहंस ने घर में हवन किया. घर के बाहर भारी संख्या में फोर्स तैनात है. परमहंस को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है।
बता दें कि अयोध्या के महंत परमहंस आचार्य महाराज ने भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ घोषित करने की मांग की है. जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज ने कहा कि मेरी मांग है कि 2 अक्टूबर तक भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ घोषित कर दिया जाए वरना सरयू नदी में जल समाधि ले लूंगा. अयोध्या के तपस्वी छावनी के जगदगुरु परमहंस आचार्य महाराज ने इसके साथ ही एक और विवादास्पद मांग की है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह देश के मुस्लिम और क्रिश्चन समुदाय के लोगों की नागरिकता समाप्त कर दे।