पंचायत तंत्र - नई दिल्ली । पूरे देश में शनिवार को कोरोनो (Corona) वायरस मामलों की संख्या बढ़कर करीब 60 हजार हो गई. मोदी सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमें वायरस (Corona) के साथ जीना सीखना होगा और यह एक कठिन लड़ाई है, हमें सभी के सहयोग की आवश्यकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में कहा, हमें वायरस के साथ जीना सीखना होगा. हमें इन सामाजिक दूरी नियमों को लागू करने के लिए कुछ व्यवहार परिवर्तन लाने की आवश्यकता है ।
पिछले कुछ दिनों में कोरोना मामलों में अचानक उछाल आने और प्रतिदिन 3000 मामले पार करने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह प्रतिक्रिया आई है.अग्रवाल ने कहा, पिछले 24 घंटों में करीब 3,500 नए मामले सामने आए और शुक्रवार को कुल 103 मौतें हुईं ।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 16,540 कोरोना रोगी जो कि कुल मामलों का लगभग 29.36 प्रतिशत है, अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में 1,273 लोग ठीक हुए हैं. भारत में कुल मामलों की कुल संख्या 56,342 है. इसमें से 37,916 सक्रिय मामले हैं जबकि 1,886 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, 216 जिलों में, किसी भी पॉजिटिव मामले का पता नहीं चला है ।
छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है
स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय
कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़
ई मेल - panchayattantra24@gmail.com
मो. : 7000291426