- दुर्ग
- Posted On
सड़क किनारे मकान में जा घुसा तेज रफ्तार ट्रेलर, बाल-बाल बची 8 लोगों की जान, मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम

panchayattantra24.com, भिलाई। शराब के नशे में दो युवकों ने खूनी वारदात को अंजाम दिया है। सुपेला थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत युवकों ने एक युवक की चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। गंभीर रूप से घायल युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बीती देर रात की यह घटना है। वारदात के बाद सुबह पुलिस ने शव बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। वहीं 10 लोगों से पूछताछ किया है। वहीं अभी तक शव की पहचान नहीं हुई। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है
स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय
कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़
ई मेल - panchayattantra24@gmail.com
मो. : 7000291426