कलेक्टर ने चिरायु टीम की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
panchayattantra24.com-सूरजपुर। कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के सभी विकास खंड के चिरायु टीम की समीक्षा ली। उन्होंने चिरायु टीम द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य उपचार किए जा रहे चिकित्सीय उपचार की जानकारी ली। उन्होंने जिले के सभी स्कूलों के बच्चों, आंगनबाड़ी केंद्रों में सिकल सेल, आंख, दांत रोगी, कान रोगी, एनीमिया बीमारियों का पहचान कर सभी चिरायु टीम को बच्चों का बेहतर इलाज करने व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीएमएचओ डॉ आर एस सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग चंद्रबेस सिसोदिया, श्रम पदाधिकारी घनश्याम पाणिग्रही एवं चिरायु टीम के सभी डॉक्टर्स उपस्थित थे। कलेक्टर डॉ सिंह ने सभी चिरायु टीम को धरातल की वास्तविक समस्याओं से अवगत होकर आपसी समन्वय कर बेहतर चिकित्सीय उपचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में निर्धारित कार्यक्रम बनाकर संबंधित संस्थान के संस्था प्रमुख को जानकारी देकर स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । उन्होंने चिरायु टीम को जिले के संकुल समन्वयक, बी ई ओ के फोन नंबर कंट्रोल कॉल सेंटर को उपलब्ध कराने निर्देशित किया जिससे संबंधित संकुल समन्वयक, बी ई ओ को चिरायु टीम द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य उपचार कार्यक्रम की जानकारी समय पर उपलब्ध कराई जा सके।
गौरतलब है कि चिरायु टीम द्वारा स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की बच्चों का सिकल सेल, आंख, ताल, दांत रोगी, एनीमिया एवं हिमोग्लोबिन की जांच कर स्वास्थ्य उपचार किया जाता है। कलेक्टर ने जिन बच्चों का आंख से संबंधित समस्या है उनका बेहतर इलाज कर चश्मा भी प्रदाय करने के निर्देश दिए हैं।