panchayattantra24.-बालोद । सहायक उप निरीक्षक देवनाथ ठाकुर सेवानिवृत्त हुए जिन्हे पुलिस कार्यालय बालोद में पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी, एसडीओपी देवांश राठौर, रक्षित निरीक्षक रेवती वर्मा एवं ऑफिस स्टाफ के द्वारा जीवन की नई पारी शुरुआत करने हेतू केक कटिंग सेलिब्रेशन के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए श्री फल व स्मृति चिन्ह भेंट कर ससम्मान विदाई दी गई। देवनाथ ठाकुर जी पुलिस विभाग में आरक्षक पद पर भर्ती हुए व पदोन्नत होकर विभाग में 31-32वर्ष की सेवा देते हुए लंबी सर्विस सफर तय किए, तथा संपूर्ण सेवाकाल अवधि में पूरी लगन एवं निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन किए। विदाई समारोह के दौरान सेवाकाल से जुड़ी बेहतर अनुभवों को भी साझा किया गया।