Friday, 20 September 2024

दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार बनने के बाद राज्य में सक्रिय नक्सली संगठनों व सरकार के बीच शांति वार्ता की अटकलों के बीच नक्सलियों ने एक बार फिर अपना खूनी चेहरा दिखाया है। दंतेवाड़ा के भाजपा विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने हमला कर उनकी जान ले ली।
यही नहीं, उनकी सुरक्षा में तैनात चार अन्य पुलिस कर्मियों को मौत के घाट उतार दिया है। इस घटनाक्रम के बाद एक बार फिर नक्सलियों का क्रूर चेहरा सामने आ गया है। माना जा रहा है कि नक्सली अभी भी बातचीत के जरिए शांति के रास्ते पर आने के बजाय हिंसा पर उतारू हैं।
राज्य में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से ये चर्चा अटकलों के साथ सामने आ रही थी कि राज्य सरकार व नक्सलियों के बीच शांति के लिए वार्ता होने की संभावना है। दरअसल इन चर्चाओं का आधार बस्तर से आई मीडिया रिपोर्ट की वजह से बनी थी।
बस्तर से ऐसी खबरें आई थीं कि नक्सलियों ने कुछ स्थानों पर पोस्टर लगाकर ये संदेश देने की कोशिश की कि वे सरकार के साथ बाचतीत को तैयार हैं। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा था कि ये बात उनके समक्ष मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से आई है। नक्सलियों ने सरकार से बातचीत के लिए कोई पेशकश नहीं की है।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने फिर ये बयान दिया कि नक्सली अगर संविधान में विश्वास जताएं व हथियार छोड़कर आएं, तो उनके साथ बातचीत की जा सकती है। मुख्यमंत्री के इन दोनों बयानों के बाद नक्सलियों की ओर से न कोई बयान जारी किया गया, न किसी माध्यम से कोई संदेश दिया गया।
लिहाजा नक्सलियों से वार्ता की पहल केवल अटकल साबित हुई। नक्सली अगर शांति के रास्ते पर जाने की सोच रखते, तो एक चुने हुए जनप्रतिनिधि पर इस तरह का कायराना हमला नहीं करते।
पुलिस का खुफिया तंत्र फिर फेल
छत्तीसगढ़ में जब कभी नक्सली हमले की कोई बड़ी वारदात होती है, सबसे पहले यही सवाल सामने आता है कि पुलिस या उससे संबंधित खुफिया विभाग को नक्सलियों के आने-जाने या किसी प्रकार की गतिविधि की कोई जानकारी क्यों नहीं मिली। मंगलवार को हुई घटना के बाद भी यही सवाल सामने आ रहा है।
इससे पहले झीरम घाटी कांड से लेकर कई अन्य बड़े हमलों के दौरान भी ये बात सामने आई है कि नक्सलियों के बड़ी संख्या में जमा होने के बाद भी खुफिया तंत्र को इसकी जानकारी क्यों नहीं मिल पाती। कई अवसरों पर पुलिस व सरकार के उच्चाधिकारियों ने खुफिया तंत्र फेल होने की बात स्वीकार करते हुए इसमें सुधार करने की बात कही है, लेकिन क्या सुधार किया गया, यह पता नहीं लगता।
दूसरी ओर जानकार ये भी मानते हैं कि बस्तर दंतेवाड़ा के दूरदराज के इलाकों में पुलिस से लिए सूचनाएं एकत्र करना बेहद चुनौतीपूर्ण काम है। दूसरी ओर नक्सलियों का अपना सूचना तंत्र है, जिसके माध्यम से वे पुलिस व सुरक्षा बलों की आवाजाही पर पूरी नजर रखे होते हैं। मौका मिलते ही हमला करते हैं।
झीरम घाटी कांड की याद हुई ताजा
बस्तर में एक और जनप्रतिनिधि की नक्सल हमले में मौत के साथ ही करीब 6 साल पहले हुए झीरम घाटी कांड की याद एक बार फिर ताजा हो गई। 2013 में राज्य विधानसभा चुनाव के कुछ महीना पहले तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस की परिवर्तन रैली निकाली गई थी ।
इस रैली पर नक्सलियों ने भीषण हमला किया था। नंदकुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल, महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार, दिनेश पटेल सहित कई नेताओं तथा सुरक्षा कर्मियों सहित कई लोगों की मौत हो गई थी ।

दंतेवाड़ा । विधायक भीमा मंडावी का पार्थिव शरीर जिला भाजपा कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। जहां केदार कश्यप, प्रत्याशी बेदूराम कश्यप सहित कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर अपनी श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद विधायक मंडावी के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन लाया गया। जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, डीएम अवस्थी ने श्रद्धांजलि दी। वहीं उनके अंतिम दर्शन देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा

दंतेवाड़ा । नक्सली हमले में शहीद बीजेपी विधायक भीमा मंडावी का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा. भीमा मंडावी का पार्थिव शव भाजपा कार्यालय लाया गया है, जहां पर प्रदेश भर के भाजपाई अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
दंतेवाड़ा भाजपा कार्यालय में सबुह से ही भीड़ जुटने लगी है. अंतिम दर्शन को लोगों का उमड़ा हुजूम पड़ा है. पूर्व मंत्री केदार कश्यप भी पहुंच चुके हैं।
बतादें की दिवंगत मंडावी के अंतिम संस्कार में पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, सौदान सिंह, अनिल जैन समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे. इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल रहेंगे।

मरवाही/रायपुर । मरवाही क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता चंद्रिका तिवारी की पुलिस की पिटाई मेंं मौत के बाद सियासी बवाल मच गया. इस मामले में सांसद लखन साहू के नेतृत्व भाजपाइयों ने मरवाही थाने के बाहर धरना दिया, प्रदर्शन किया. इधर मामले में बवाल मचते देख मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी ईलातालिश एक्का को हटा दिया गया. एसपी ने थाना प्रभारी को हटाते हुए पुलिल लाइन बिलासपुर अटैच कर दिया है.
देखिए धरना प्रदर्शन का वीडियो
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता चंद्रिका तिवारी की मौत पुलिस हिरासत में हुई है. मौत की वजह थाना प्रभारी की ओर से की गई मारपीट है. इस मामले में मरवाही थाना प्रभारी एक्का के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.
वहीं सांसद लखनलाल साहू ने चुनाव के कारण भाजपा कार्यकर्ताओं में दहशत फैलाने के लये घटना को अंजाम दिया गया है.  कोरबा लोकसभा के प्रभावशाली कांग्रेस नेताओं के दबाव में पुलिस काम कर रही है. उन्होंने मौत के लिए जिम्मेदार थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई मांग की है.
सुनिए क्या कह रहा है मृतक चंद्रिका तिवारी का बेटा
वहीं  इस मामले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने सफाई देते हुए कहा कि जमानत के बाद हार्टअटैक से चंद्रिका की मौत हुई है. घटना में लापरवाही के चलते टीआई को लाइन अटैच किया गया. मृतक के परिवारवालों की शिकायत पर एसडीओपी के नेतृत्व में जांच समिति बनाई गई है. घटना के दौरान सीसीटीवी खराब थी ये जानकारी मिली है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.

  • AD 1 RO No 12879/175 "
  • RO No 12822/ 145 "
  • RO No 12822/145 "
  • RO No 12879/175 "

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed