बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक महिला समेत 09 नक्सलियों ने समर्पण किया है। मिली जानकारी के मुताबिक 11 लाख के इनामी नक्सलियों ने बस्तर आईजी, कमिश्नर, बीजापुर कलेक्टर और एसपी के समक्ष किया समर्पण है।
समर्पण करने वाले नक्सलियों में तीन लाख के दो, दो लाख के दो और एक लाख का इनामी नक्सली शामिल है। समर्पण के दौरान उन्होंने बताया कि नक्सली गतिविधियों से तंग आकर समर्पण है।


रायपुर। विधानसभा में शराब दुकानों और बिक्री को लेकर विधायक देवव्रत सिंह ने सवाल किया। इसके जवाब देने के लिए मंत्री मोहम्मद अकबर जैसे ही खड़े हुए, विपक्ष ने तंज कसा। विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि क्या मंत्री कवासी लखमा ऐसे ही गायब रहेंगे।
उन्हें गायब किया गया? जिससे वह जवाब न दे पाए। अकबर ने कहा कि कवासी लखमा जरूरी काम से बाहर गए हैं। उन्होंने इसकी लिखित सूचना दी है।
चंद्राकर ने कहा कि ऐसी कौन सी परिस्थिति बन गई, जिसके कारण सवाल का जवाब देने की जगह मंत्री किसी अन्य कार्यक्रम में शामिल होने चले गये। इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि उनके अनुपस्थित रहने की सूचना मिली है।
विधायक देवव्रत सिंह ने कहा कि प्रदेश में शराब की ब्रांड तय करने की क्या नीति है। पिछली सरकार ने क्या एक ही ब्रांड को प्रमोट करने का फैसला लिया था। अकबर ने कहा कि ब्रांड की खरीदी मांग के आधार पर होती है। किसी भी ब्रांड को प्रमोट करने का फैसला सरकार ने नहीं लिया है।
व्रत सिंह ने पूछा कि पिछले दो सालों में किस कंपनी की अंग्रेजी शराब को क्रय किया जाएगा? किसे नहीं ये कैसे तय किया गया? अकबर ने सरकार के जवाब में कहा कि कॉर्पोरेशन के जरिये खरीदी होती है। देवव्रत सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय ब्रांड जो ज्यादा चलते हैं, उसकी बिक्री नहीं की गई?शराब पर सवाल, विपक्ष का तंज - क्या हर जवाब में मंत्री गायब रहेंगे
चंद्राकर ने कहा कि ऐसी कौन सी परिस्थिति बन गई, जिसके कारण सवाल का जवाब देने की जगह मंत्री किसी अन्य कार्यक्रम में शामिल होने चले गये। इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि उनके अनुपस्थित रहने की सूचना मिली है।
विधायक देवव्रत सिंह ने कहा कि प्रदेश में शराब की ब्रांड तय करने की क्या नीति है। पिछली सरकार ने क्या एक ही ब्रांड को प्रमोट करने का फैसला लिया था। अकबर ने कहा कि ब्रांड की खरीदी मांग के आधार पर होती है। किसी भी ब्रांड को प्रमोट करने का फैसशराब पर सवाल, विपक्ष का तंज - क्या हर जवाब में मंत्री गायब रहेंगे
रायपुर। विधानसभा में शराब दुकानों और बिक्री को लेकर विधायक देवव्रत सिंह ने सवाल किया। इसके जवाब देने के लिए मंत्री मोहम्मद अकबर जैसे ही खड़े हुए, विपक्ष ने तंज कसा। विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि क्या मंत्री कवासी लखमा ऐसे ही गायब रहेंगे।
क्या मंत्री ने अनुपस्थित रहने की सूचना दी है। शिवरतन शर्मा ने कहा कि मंत्री को जानबूझकर गायब किया गया है। क्या उन्हें गायब किया गया? जिससे वह जवाब न दे पाए। अकबर ने कहा कि कवासी लखमा जरूरी काम से बाहर गए हैं। उन्होंने इसकी लिखित सूचना दी है।
अवैध सागौन के साथ पकड़ाया भाजपा नेता, इंद्रावती टाइगर रिज़र्व ने की कार्रवाई
चंद्राकर ने कहा कि ऐसी कौन सी परिस्थिति बन गई, जिसके कारण सवाल का जवाब देने की जगह मंत्री किसी अन्य कार्यक्रम में शामिल होने चले गये। इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि उनके अनुपस्थित रहने की सूचना मिली है।
विधायक देवव्रत सिंह ने कहा कि प्रदेश में शराब की ब्रांड तय करने की क्या नीति है। पिछली सरकार ने क्या एक ही ब्रांड को प्रमोट करने का फैसला लिया था। अकबर ने कहा कि ब्रांड की खरीदी मांग के आधार पर होती है। किसी भी ब्रांड को प्रमोट करने का फैसला सरकार ने नहीं लिया है।
व्रत सिंह ने पूछा कि पिछले दो सालों में किस कंपनी की अंग्रेजी शराब को क्रय किया जाएगा? किसे नहीं ये कैसे तय किया गया? अकबर ने सरकार के जवाब में कहा कि कॉर्पोरेशन के जरिये खरीदी होती है। देवव्रत सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय ब्रांड जो ज्यादा चलते हैं, उसकी बिक्री नहीं की गई?ला सरकार ने नहीं लिया है।
व्रत सिंह ने पूछा कि पिछले दो सालों में किस कंपनी की अंग्रेजी शराब को क्रय किया जाएगा? किसे नहीं ये कैसे तय किया गया? अकबर ने सरकार के जवाब में कहा कि कॉर्पोरेशन के जरिये खरीदी होती है। देवव्रत सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय ब्रांड जो ज्यादा चलते हैं, उसकी बिक्री नहीं की गई?

बीजापुर । जिले के वन विभाग के अधिकारियों को एक बड़ी सफलता में बड़ी सफलता मिली है। इन्द्रावती टाइगर रिज़र्व विभाग के अधिकारियों ने बीजापुर स्थित नया बस स्टैंड नाका के पास पिकअप से 80 नग अवैध सागौन चिरान की तस्करी कर रहे भाजपा नेता मिथियुस कुजूर और एक सहयोगी मनोज कुमार को पकड़ा है, जिस वाहन में अवैध सागौन पकड़ाया है, उसे खुद भाजपा नेता चला रहा था।
मिली जानकारी के मुताबिक वाहन क्रमांक सीजी 18 के 6377 वाहन से सागौन चिरान रालापाल और चिन्तकवाली से परिवहन कर बीजापुर लाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर देर रात करीब 1 बजे इंद्रावती टाइगर रिज़र्व बीजापुर के कर्मचारियों द्वारा पकड़ा गया है।
भाजपा नेता मिथियुस कुजूर स्वयं गाड़ी चलाकर पूरे तस्करी को अंजाम दे रहा था। परिक्षेत्र अधिकारी राजेश बाग्शी ने बताया कि उपसंचालक एमके चौधरी के मार्गदर्शन में जब्ती की कार्रवाई की गई है। देर रात तक जागकर कार्रवाई करने वाले कर्मचारियों में नीरज श्रीवास्तव-परिक्षेत्र सहायक, विनय रेड्डी बीटगॉर्ड, जुमार बापूराव, चैन सिंह, गोटा वांगा, निलैया शामिल हैं।
इंद्रावती टाइगर रिजर्व विभाग जिले में तस्करों पर नकेल कसने में कामियाब होता दिख रहा है। भोपालपटनम परिक्षेत्र में अवैध सागौन के बड़े तस्करों पर कार्रवाई कर चुका है। अब जिला मुख्यालय से लगे वनक्षेत्र में सक्रिय वन तस्करों पर पुख्ता सूचना तंत्र के जरिए कार्रवाई की जा रही है, जिसके मद्देनजर बीती रात 80 नग सागौन चिरान बरामद किया गया है।
जब्ती की गई वाहन और चिरान को इन्द्रावती टाइगर रिजर्व कार्यालय बिजालूर लाया गया है, जहां जब्त चिरान की माप और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बालोद । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बालोद पहुंचे। सीएम ने यहां गौरय्या मंदिर में ज्योति कलश भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सभी  खुशहाल है। 18 साल बाद किसानों को खुशहाली मिली है। सीएम ने कहा कि सभी किसानों के कर्ज माफ किया गया है।
इसके साथ ही सीएम ने पहले की रमन सरकार पर भी निशाना साधा। सीएम बघेल ने कहा कि हमने सरकार बनाने के साथ ही राज्य में कमीशनखोरी को बंद कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने रमन मोबाइल योजना में कमीशनखोरी का आरोप लगाया। सीएम ने आदिवासियों के जमीन को वापस करने को लेकर कहा कि यह सरकार की उपलब्धी है। हमने दो महीने के भीतर यह काम किया ।

R.O.NO. 13259/163
  • R.O.NO.13207/166 " A
  • R.O.NO.13259/163 " B
  • RO No 13207/166 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed