मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा -अग्निपथ स्कीम नहीं है देश के हित में,वापस लेने की मांग
- दिल्ली
- Posted On
K.W.N.S.-दिल्ली। अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कल 'अग्निपथ' के मुद्दे पर मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी और वेणु गोपाल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कुल 7 सदस्य राष्ट्रपति से मिलने गए थे। हमारा पहला मुद्दा ये है कि 'अग्निपथ' को वापस लिया जाए क्योंकि ये देश के हित में नहीं है। बता दें कि ED के खिलाफ प्रदर्शन कांग्रेस AICC दफ्तर के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में PCC चीफ मोहन मरकाम शामिल रहे। इस दौरान प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बेरिकेट्स लगाकर रोकने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस नेताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई। इस प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए।