कोरोना ब्रेकिंग-पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18930 केस,35 लोगों की हुई मौत
- दिल्ली
- Posted On
K.W.N.S.-दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18930 केस सामने आए हैं. इसके अलावा 35 लोगों की महामारी से मौत हो गई. एक्टिव केस भी बढ़कर 1,19,457 हो गए हैं. जबकि पॉजिटिविटी रेट 4.32% हो गया है. भारत में अब तक कोरोना के 4,35,66,739 केस सामने आ चुके हैं. 5 सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों की बात करें तो केरल में 4,113 केस, महाराष्ट्र में 3,142, तमिलनाडु में 2,743, बंगाल में 2,352 और कर्नाटक में 1,127 केस मिले हैं. इन 5 राज्यों में देश के कुल केस के 71.19% केस मिले हैं. केरल में अकेले 21.73% केस मिले हैं. पिछले 24 घंटे में 35 लोगों की मौत हुई है. अब तक 5,25,305 लोगों की मौत कोरोना से देश में हो चुकी है. रिकवरी रेट 98.52% हो गया है।