बस्तर से रायपुर विशाखापट्टनम विमान सेवा ठप्प
- दिल्ली
- Posted On
बंद हवाई सेवा का श्रेय भाजपा को दिया प्रधानमंत्री ने
हवाई अड्डे के रखरखाव पर लाखों हो रहे खर्च, लेकिन बस्तरवासी को हवाई सुविधा नही मिल रही
जगदलपुर। बस्तर में हवाई सेवा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 जून को किया था, लेकिन उद्घाटन के बाद ही उड़ान योजना के तहत संचालित एयर ओछिशा की सेवाएं बस्तरवासियों को नियमित नही मिल सकी, धीरे धीरे लोगों की यह उम्मीद भी बेमानी हो गयी कि उसमें सुधार आयेगा, समय के बार सेवाएं और खराब ही होती गयी, वर्तमान यह जगदलपुर से एयर ओडिशा की सेवाएं पूरी तरह से बंद होने के बाद भी आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लालबाग में उपस्थित जनता को हवाई सेवा से जोडऩे का श्रेय भाजपा नेताओं को देखकर सभी को आश्चर्य चकित कर दिया कि बस्तर में हवाई सेवा लम्बे समय से बंद है लेकिन इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री को नही होने के कारण वह हवाई सेवा का श्रेय लेने की चुक कर बैठे/
पांच महिने की हां न के बाद बस्तर से रायपुर विशाखापट्टनम विमान सेवा ठप्प हो गई । अब बस्तर वासियों का हवाई सफर फिर सपना ही रह गया । एयर आडिसा से किये गय करार के मुताबिक एयर ओडिसा को कम से कम 70 प्रतिशत उड़ान भरना था। मगर इन पंाच महिनों में 30 उड़ान भी नहीं भर पाने की सूरत में ये सवा एयर पोर्ट आथारिटी ने बंद कर दिया । अब देखना ये है कि अगला करार कब होगा । आपको याद होगा 14 जून को प्रधानमंत्री ने भिलाई से इस सेवा का उद्घटन किया । और 15 जून से बकायदा एक दो उड़ान भरने के बाद से ही यह सेवा ढुलमुल तरीके से बस्तरियों को लुभा रही थी । डीजीसीए को काफी समय तक एयर ओडिसा यह कह कर गुमराह कर रहा था कि तकनीकि खराबी के कारण उड़ान सम्भव नहीं हो पा रहा है मगर जब असलियत सामने आयी तो डीजीसीए ने कार्यवाही करते हुए यह सेवा अगल करार होने तक के लिए रद्द कर दी ।