रायपुर : दो लाख रुपए की रिश्वत लेते CMO व इंजीनियर गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़
- Posted On
रायपुर । अभनपुर नगर पंचायत में एक आला अधिकारी को एसीबी ने दो लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरप्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक अभनपुर नगर पंचायत के सीएमओ को एसीबी की टीम ने दो लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अभनपुर CMO के साथ सिविल इंजीनियर सुरेंद्र गुप्ता को भी रिश्वत लेते ACB ने गिरफ्तार किया है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक सीएमओ अनिल शर्मा बीते कई दिनों से ठेकेदार जयप्रकाश गिलहरे पर बिल पास करने के एवज में 15 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। ठेकेदार के विभाग पर करीब 55 लाख रुपए बकाया है। ठेकेदार ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत एसीबी को की थी। इसके बाद जब ठेकेदार रिश्वत के दो लाख रुपए देने पहुंचा तो एसीबी की टीम ने अनिल शर्मा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर दिया। फिलहाल मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।