CM भूपेश व जोगी की मुलाकात पर धरमलाल कौशिक की चुटकी…
- छत्तीसगढ़
- Posted On
रायपुर 31 दिसबंर 2018। आज मुख्यमंत्री और अजीत जोगी की मुलाकात पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने चुटकी ली है। धरमलाल कौशिक ने इस मुलाकात को ए टीम और बी टीम की मुलाकात बताया है।
कौशिक ने कहा कि दोनों एक-दूसरे के शुभचिंतक हैं…. मुलाकात होगी तो हो सकता है और भी बातें हो सकती है। हालांकि कौशिक ने ये कहकर पूरी बातों से खुद को अलग करते भी दिखे कि पूरी जानकारी शाम तक मिल जायेगी…वहीं नेताप्रतिपक्ष के चयन को लेकर धरमलाल कौशिक ने कहा कि ये हम लोग बहुत जल्द ही इसे पूरा करेंगे। चार तारीख को विधानसभा का सत्र है। उस सत्र के पहले ही दिन हमारे नेता प्रतिपक्ष वहां बैठ जायेंगे। उसके पहले ही हमारे पर्यावेक्षक आयेंगे उसके अनुसार से उसको तय किया जायेगा