ट्रेन में सीनियर बीजेपी लीडर के सीने और आंख में मारी गोली, मौत
- रायपुर
- Posted On
रायपुर। बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयंतीलाल भानुशाली की ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुजरात के कच्छ इलाके के कद्दावर नेता पर सयाजी नगरी एक्सप्रेस में सोमवार देर रात हमला हुआ। वह भुज से अहमदाबाद जा रहे थे, उन पर कटारिया और सरवेबरी स्टेशन के बीच अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि भानुशाली को दो गोलियां लगी जिनमें से एक उनके सीने में और दूसरी उनकी आंख में लगी। उनकी मौके पर ही हो गई।