24 वीं अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता कल से,
- रायपुर
- Posted On
रायपुर. 24वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता की मेजबानी इस बार छत्तीसगढ़ राज्य को मिली है. 9 जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में देश भर से लगभग ढाई हजार से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। रायपुर के कोटा स्टेडियम में होने वाले आयोजन में आडटडोर व इनडोर सभी प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर दोपहर 4 बजे करेंगे। वहीं वन मंत्री महोम्मद अकबर ने कहा कि ये प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि इस राष्ट्रीय खेल की मेजबानी करने का मौका प्रदेश को मिला है।