फिल्म 8 AM Metro ने दूसरे दिन कितना किया कलेक्शन
- एंटरटेनमेंट
- Posted On
K.W.N.S.-मेट्रो में हर दिन हजारों लोग सफर करते हैं और अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं. इसी सफर में अक्सर कुछ लोग ऐसे मिल जाते हैं जिनसे खास दोस्ती हो जाती है. मेट्रो के सफर में कुछ ऐसी ही स्टोरी फिल्म 8 एएम मेट्रो में दिखाई गई है. राज आर ने फिल्म का निर्देशन किया है और इसकी कहानी कृष्णमूर्ति ने लिखी है. ये फिल्म साल 1989 में आए तेलुगू उपन्यास ‘अंदामैना जीविथम’ (अंग्रेजी में It’s A Beautiful Life) पर आधारित है. चलिए आपको बताते फिल्म ने 2 दिनों में कितना कलेक्शन किया है.
फिल्म 8 एएम मेट्रो ने दूसरे दिन कितना कमाया? (8 am Metro Box Office Collection Day 2)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 8 AM Metro ने 40 लाख रुपये का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया है. फिल्म ने जो दिनों में 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. इस फिल्म में संयमी खेर और गुलशन देवैया लीड रोल में हैं और उनका अभिनय लोगों को पसंद आया है. फिल्म दो लोगों की इच्छाओं और परिस्थितियों को दिखाया गया है. फिल्म में मेंटल हेल्थ यानी मानसिक स्वास्थ्य पर बात करना कितना जरूरी है ये दिखाया गया है.
इस समस्या से पीड़ित लोगों का दर्द दिखता नहीं लेकिन ये कितना गहरा होता है ये वही समझ सकता है. लोगों के लिए मानसिक स्थिति शेयर करना आसान नहीं होता है लेकिन इस फिल्म में ऐसी ही कहानी दिखाई गई है. फिल्म में लीड एक्टर्स के संवाद आपके दिल छू सकते हैं और ये फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म में गंभीर मुद्दे पर बात हुई है. इसे एहमियत देना चाहिए और किताबों के साथ मानवता की एहमियत को भी लोगों को समझाना चाहिए. फिल्म में हैदराबाद के कुछ फेमस जगहों को भी दिखाया गया है. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हैदराबाद में ही हुई है. फिल्म में गुलजार की लिखी कविताएं बोली गई हैं वहीं साहित्य और जनजाति की कई जानकारी भी आपको मिलेगी.