'आदिपुरुष' का पहला गाना 'जय श्री राम' के बाद अब फिल्म का दूसरा गाना धूम मचाने को तैयार
- एंटरटेनमेंट
- Posted On
K.W.N.S.-ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। हाल ही में रिलीज हुए इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस ने खूब पसंद किया था। वहीं, फिल्म के पहले गाने 'जय श्री राम' ने तो नया रिकॉर्ड ही बना दिया। फैंस को यह गाना खूब पसंद आया था। वहीं, अब फिल्म के दूसरे गाने की रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
ओम राउत की मैग्नम ओपस 'आदिपुरुष' का पहला गाना 'जय श्री राम' का जोश अभी थमा भी नहीं है और मेकर्स अब फिल्म का एक और गाना रिलीज करने वाले हैं। गाने का नाम 'राम सिया राम' है और यह 29 मई को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस गाने को म्यूजिकल जोड़ी सचेत-परंपरा ने गाया और कंपोज किया है, इसके बोल मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं।
इस गाने की रिलीज के लिए मेकर्स कुछ अनोखा और बड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। फिल्म, म्यूजिक चैनल से लेकर रेडियो स्टेशन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सभी दोपहर 12 बजे रियल टाइम में गाने की स्क्रीनिंग करने जा रहे हैं, ताकि यह गाना दूर-दूर तक गूंजे। बता दें कि फिल्म के पहले गाने का वीडियो रिलीज के बाद 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बन चुका था। अब फैंस को इसके दूसरे गाने का इंतजार है।
फिल्म 'आदिपुरुष' की बात करें तो ओम राउत के निर्देशन में बनी यह फिल्म महाकाव्य रामायण पर आधारित है। फिल्म में राम के रूप में प्रभास, जानकी के रूप में कृति सेनन और लक्ष्मण के किरदार में सनी सिंह हैं। सैफ अली खान फिल्म में रावण की भूमिका में नजर आएंगे। कृष्ण कुमार, राजेश नायर, भूषण कुमार, प्रसाद सुतार और ओम राउत के जरिए निर्मित यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।