छत्तीसगढ़ी मूवी खाटी मितान कृष्णा अनुज 2 जून को रिलीज
- एंटरटेनमेंट
- Posted On
K.W.N.S.-रायपुर। कॉमेडी डोज से भरपुर छत्तीसगढ़ी मूवी खाटी मितान कृष्णा अनुज 2 जून को रिलीज हो रही है. इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर ने फिल्म के संबंध में पत्रकारवार्ता ली. राइटर और डायरेक्टर अनुपम भार्गव ने बताया कि ये फिल्म में दर्शकों के लिए दो दोस्तों की ऐसी कहानी है जो कॉमेडी से भरपूर है. दोनों अपनी जिंदगी में एक लक्ष्य को लेकर चलते हैं लेकिन कोई दिशा नहीं मिलती, हंसी-मजाक के बीच हादसा हो जाता है जिसमें दोस्ती की असली परीक्षा होती है. दोनों मिलकर कुछ बड़ा करने में कामयाब भी हो जाते हैं।
प्रोड्यूसर विवेक कंदेले ने बताया कि , फिल्म में हल्की-फुल्की कॉमेडी के बीच दोस्ती का महत्त्व बताया गया है. फिल्म न सिर्फ एंटरटेन करेगी बल्कि एक अच्छा संदेश भी देगी. फिल्म की शूटिंग दुर्ग भिलाई और रायपुर में की गई है।